रेलवे ने युवाओं के लिए शुरु की ये योजना, अब कमा सकते हैं हजारों रुपये

देश के बेरोजगार युवाओं के लिए रेलवे ने एक अच्छी पहल की है. अब रेलवे के रेल कौशल विकास योजना के तहत देश के ऐसे युवाओं को फ्री ट्रेनिंग दी जा रही है जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहते हैं. बता दें कि ये ट्रेनिंग 15 से 18 दिनों की होती है और उसके बाद युवा उस ट्रेनिंग से जुड़ा अपना खुद का स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं. बता दें कि इस ट्रेनिंग के बाद जो सर्टिफिकेट जारी किया जाता है. उसके सहारे इन युवाओं को आसानी से लोन भी मिल जाता है.
एक्सपर्ट व्दारा दी जाती है ट्रेनिंग
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि- भारतीय रेलवे के तहत रेल कौशल विकास योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को निशुल्क ट्रेनिंग दी जाती है. उत्तर पश्चिम रेलवे के तहत सभी मंडल पर ऐसे बहुत से कारखाने हैं जहां ट्रेनों से जुड़े काम किए जाते हैं. मुख्य तौर पर रेलवे के कारखानों में वेल्डिंग का काम होता है. इस काम में युवा दक्षता हासिल कर रहे हैं. वेल्डिंग के अलावा 4 से 5 ऐसे काम होते हैं जो इन युवाओं को रेलवे के एक्सपर्ट सिखाते हैं.
न्यूज 18 के अनुसार इच्छुक युवा अपने मंडल पर रेलवे से संपर्क कर सकते हैं. इस योजना के तहत ट्रेनिंग लेने के लिए आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं क्लास है. 15 दिनों की ट्रेनिंग बाद इन युवाओं को संबंधित रेलवे एक सर्टिफिकेट जारी किया जाता है