×

होली से पहले रेलवे ने इन 54 ट्रेनों को किया रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

TRAIN

होली से पहले रेलवे ने इन 54 ट्रेनों को किया रद्द, देखिए पूरी लिस्ट

अगर आप भी होली में घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है. होली में घर आने वाले रेल यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय रेलवे ने होली से पहले 54 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है और साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग भी बदले हैं. दरअसल, रेलवे ने प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के लिए ट्रेनों को रद्द किया है।

रद्द व बदले मार्ग से चलने वाली ट्रेनें

-12815 पुरी- आनंदविहार नंदन कानन एक्सप्रेस 27 फरवरी, 1,4 और 6 मार्च को रद्द

-12816 आनंदविहार – पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस 25 व 27 फरवरी, एक व चार मार्च को रद्द

-12875 पुरी – आनंदविहार नीलांचल एक्सप्रेस 3 व 5 मार्च को रद्द

-12876 आनंदविहार – पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 5 व 7 मार्च को रद्द

इन ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग

-22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 27 फरवरी, तीन व छह मर्च को झारसुगड़ा, राउरकेला व टाटा होकर चलेगी।

-22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस दो व चार मार्च को टाटा, राउरकेला व झारसुगड़ा होकर चलेगी।

-22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस एक मार्च को झारसुगड़ा, राउरकेला, सिनी, चांडिल, भोजूडीह व गोमो होकर चलेगी।

लखनऊ-बाराबंकी के बीच दोहरीकरण के कारण रद्द व डायवर्ट ट्रेनें

-18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस एक मार्च को रद्द

-18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस तीन मार्च को रद्द

-13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 23 फरवरी से दो मार्च तक जाफराबाद, सुल्तानपुर व लखनऊ होकर चलेगी।

-13308 फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा सतलज एक्सप्रेस दो मार्च तक लखनऊ, रायबरेली, फाफामऊ होकर चलेगी।

-13010 योग नगरी ऋषिकेश – हावड़ा दून एक्सप्रेस लखनऊ, राय बरेली, फाफामऊ होकर चलेगी।

-13307 धनबाद फिरोजपुर कैंट गंगा सतलज एक्सप्रेस एक व दो मार्च को डेढ़ घंटे लेट से चलेगी।

-12937 गांधीधाम -हावड़ा गरबा एक्सप्रेस 25 फरवरी व हावड़ा से चलने वाली 12938 हावड़ा – गांधीधाम गरबा एक्सप्रेस 27 फरवरी को संत हिरदाराम नगर, निशतपुरा, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी होकर चलेगी। मार्ग बदलने से कानपुर, आगरा व कोटा जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी होगी।


प्रमुख ट्रेनें जिसके रद्द होने से टाटानगर के यात्रियों को बड़ी परेशानी होगी

-सांतरागाछी-मंगलुरु एक्सप्रेस 23 फरवरी और 2 मार्च को रद्द।

-मंगलुरु-संतरागाछी एक्सप्रेस 25 फरवरी और 4 मार्च को रद्द।

-शालीमार-चेन्नई एक्सप्रेस 28 फरवरी को रद्द रहेगी।

-चेन्नई-शालीमार एक्सप्रेस 1 मार्च को रद्द रहेगी।

-हावड़ा-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) दुरंतो एक्सप्रेस 28 फरवरी, 1, 3, 4 और 5 मार्च को रद्द रहेगी।

-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु)-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 2, 3 और 5 मार्च को रद्द रहेगी।

-सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस 26 और 28 फरवरी और 2, 3 और 5 मार्च रद्द रहेगी।

-हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस 28 फरवरी और 2, 3, 4 और 6 मार्च को रद्द रहेगी।

-तिरुपति-हावड़ा हमसफर एक्सप्रेस 26 फरवरी और 5 मार्च को रद्द रहेगी।

-हावड़ा-तिरुपति हमसफर एक्सप्रेस 25 फरवरी और 4 मार्च को रद्द रहेगी।

-हावड़ा- सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) एक्सप्रेस 28 फरवरी और 2 से 6 मार्च 2023 तक रद्द रहेगी।

-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु)-हावड़ा एक्सप्रेस 2 मार्च को रद्द रहेगी।

-हावड़ा- सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल (बेंगलुरु) एक्सप्रेस 28 फरवरी को रद्द रहेगी।

You May Have Missed