सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में इन 5000 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
अगर आप ग्रेजुएट हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. यह आपके नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 5000 अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों के लिए आवेदन 20 मार्च से शुरु हो चुके हैं. इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन लिए जाएंगे. इच्छुक उम्मीदवार सेंट्रल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर विजीट करें. बता दें इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 03 अप्रैल 2023 है।
योग्यता
आवेदन करने वाला उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।
एज लिमिट
20 से 28 साल
आवेदन फीस
-पीडब्ल्यूबीडी : 400 रुपये
-एससी, एसटी और महिला कैंडिडेट्स : 600 रुपये
-बाकी सभी कैंडिडेट्स : 800 रुपये
वेतनमान
इन पदों के माध्यम से देशभर के बहुत से राज्यों में भर्ती होगी। किस ब्रांच में कैंडिडेट्स का सिलेक्शन होता है, उसी के हिसाब से सैलरी मिलेगी। जैसे रूरल और सेमी-अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 10,000 रुपये है। अर्बन ब्रांच के लिए सैलरी 15,000 रुपये है। इसी प्रकार मेट्रो ब्रांच के लिए सैलरी 20,000 रुपये प्रति महीना है।
चयन प्रक्रिया
इन पद पर उम्मीदवार का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से होगा। लिखित परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी।