झारखंड के इस रुट से होकर चलेगी बनारस-गुंटूर के बीच स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
गर्मी की छुट्टियों को लेकर रेलवे देशभर में अनेक रुटों के लिए समर स्पेशल ट्रेन चला रही है. इसी बीच, गंगा पुष्करम त्योहार पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ ट्रेनों में उमड़ने के पूरे आसार हैं. इसको देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गुंटूर से बनारस के बीच (वाया रांची)ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.
बता दें ट्रेन संख्या 07230/07229 गुंटूर-बनारस-गुंटूर गंगा पुष्करम स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन की कुल तीन ट्रिप होंगी, जिससे झारखंड के यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी. ट्रेन संख्या 07230 गुंटूर-बनारस गंगा पुष्करम स्पेशल ट्रेन 22, 29 अप्रैल एवं 6 मई (प्रत्येक शनिवार) को गुंटूर से प्रस्थान करेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 07229 बनारस-गुंटूर गंगा पुष्करम स्पेशल ट्रेन 24 अप्रैल, 1 मई एवं 8 मई (प्रत्येक सोमवार) को बनारस से चलेगी.
ट्रेन का टाइम टेबल
-यह ट्रेन गुंटूर से शनिवार 23:45 बजे, राजमंड्री से 06:20 बजे, रायगड़ा से 15:45 बजे, सम्बलपुर से 20:45 बजे, राऊरकेला से 23:20 बजे, हटिया से 02:40 बजे, रांची से 03:00 बजे, मूरी से 04:00 बजे, बरकाकाना से 05:40 बजे, गढ़वा रोड से 09:30 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय से 13:40 बजे, वाराणसी से 16:15 बजे चलकर बनारस 16:30 बजे पहुंचेगी.
-यह ट्रेन बनारस से सोमवार से 18:15 बजे, पंडित दीन दयाल उपाध्याय से 19:10 बजे, गढ़वा रोड से 23:20 बजे, बरकाकाना से 03:20 बजे, मूरी से 04:25 बजे, रांची से 05:20 बजे, हटिया से 05:40 बजे, राऊरकेला से 09:05 बजे, सम्बलपुर से 11:05 बजे, रायगड़ा से 17:15 बजे, राजमंड्री से 00:05 बजे चलकर गुंटूर बुधवार 06:30 बजे पहुंचेगी.