×

समर वेकेशन में इस रुट से भी चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, अगर आप भी करना चाहते हैं यात्रा तो देखें डिटेल्स

train

समर वेकेशन में इस रुट से भी चलाई जाएंगी स्पेशल ट्रेनें, अगर आप भी करना चाहते हैं यात्रा तो देखें डिटेल्स

रेलवे इस समर वेकेशन कई समर स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की तैयारी कर रहा है. देश में अलग-अलग रुटों पर गर्मी की छुट्टियों के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. इसी क्रम में सेंट्रल रेलवे क्षेत्राधिकार से वाराणसी, दानापुर और गोरखपुर लिए एक-एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

-गाड़ी संख्या 01441/01431 पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल-
यह स्पेशल ट्रेन पुणे से 21 अप्रैल, 2023 से 16 जून, 2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को और गोरखपुर से 22 अप्रैल से 16 जून तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जाएगी.

-गाड़ी संख्या 01117/01118 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-दानापुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल-
यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से 20 अप्रैल, 2023 को और दानापुर से 22 अप्रैल को परिचालित की जाएगी.

-गाड़ी संख्या 01101/01102 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस स्पेशल-
यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 2 मई, 2023 और 6 जून, 2023 को और बनारस से 3 मई, 2023 और 7 जून, 2023 को परिचालित की जाएगी.

You May Have Missed