×

9000 से अधिक पदों पर शिक्षक भर्ती की निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

TEACHER

9000 से अधिक पदों पर शिक्षक भर्ती की निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

अगर आप शिक्षक बनना चाहते हे तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है. राजस्थान सरकार के इंग्लिश मीडियम स्कूलों में संविदा पर शिक्षक भर्ती किए जा रहे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है. अभ्यर्थी 16 मार्च 2023 तक आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी SSO पोर्टर पर जाकर इस पद के लिए अप्लाई कर पाएंगे.

यहां होंगी नियुक्तियां

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) / राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में संविदा के आधार पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। सहायक अध्यापक लेवल-1 सहायक, अध्यापक लेवल-2 के अंग्रेजी व गणित विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति संविदा पर की जाएगी।

रिक्तियों का ब्योरा :

नॉन टीएसपी एरिया के लिए रिक्त पद -9108
टीएसपी एरिया के लिए रिक्त पद -604 पद
कुल पद – 9712
नॉन टीएसपी एरिया सहायक अध्यापक) लेवल-1-6670 लेवल-2 (अंग्रेजी) : 1219 लेवल-2 (विज्ञान): 1219 टीएसपी एरिया (सहायक अध्यापक) लेवल-1-470 लेवल-2 (अंग्रेजी) : 67 लेवल-2 (गणित) : 67

योग्यता

अभ्यर्थी के पास मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्याल से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री के साथ बीएड होना जरूरी है। इसके साथ ही रीट स्कोर या राज्य सरकार द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा पास की होनी चाहिए।
रीट अनिवार्य: किस में कितने फीसदी अंक चाहिए अनारक्षित/सामान्य 60 फीसदी ईडब्ल्यूएस / ओबीसी / एससी/एसटी 55 फीसदी विधवा / परित्यक्ता / भूतपूर्वसैनिक 50 फीसदी दिव्यांग 40 फीसदी सहरिया 36 फीसदी

उम्रसीमा

राजस्थान के आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण एवं अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की आयुसीमा 1 जनवरी, 2020 को 21 वर्ष से कम तथा 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 100 रुपए और ईडब्ल्यूएस के लिए 70 रुपए और एससी, एसटी अभ्यर्थियों को 60 रुपए जमा कराने होंगे। आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड सेजमा कराया जा सकता है।

वेतनमान

चयनित अभ्यर्थी को 16900 का मानदेय दिया जाएगा। 9 साल की सेवा पूरी होने पर 29600 मिलेंगे।

You May Have Missed