धनबाद में कोयले की अवैध कारोबार की सीबीआई जांच हो : सरयू राय
झारखंड की कोयला नगरी धनबाद में धड़ल्ले से कोयले की कालाबाजारी की जा रही है. कोयले का अवैध कारोबार दिन बा दिन बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जमशेदपुर के पूर्व विधायक सरयू राय ने कोयले की अवैध कारोबार की सीबीआई जांच की मांग की है.
यह काफी गंभीर मामला है
बुधवार को सरयू राय ने प्रभात खबर से इस मामले में अपने विचार रखे और कहा कि-यह गंभीर मामला है. इसकी सीबीआइ जांच होनी चाहिए. इस कारोबार से नुकसान हो रहा है तो देश को हो रहा है, क्योंकि राष्ट्र को इससे किसी राजस्व की प्राप्ति नहीं हो रही है.
विधायक सरयू राय का मानना है कि यह मामला ऐसा है कि सीबीआई को खुद संज्ञान लेकर इसकी जांच करनी चाहिए. इतना ही नहीं यह मनी लॉन्ड्रिंग का भी बहुत बड़ा मामला है. उन्होंने खुद इस मामले को सीबीआई के समक्ष रखने की बात कही . उन्होंने यह भी कहा कि धनबाद में खुलेआम कोयला का अवैध कारोबार हो रहा है. यह अखबारों की सुर्खियां भी बन रही हैं, इसके बावजूद यहां के जनप्रतिनिधियों की चुप्पी समझ से परे है. इस मुद्दे को उन्हें उठाना चाहिए.