झारखंड में गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में जल्द बारिश होने की संभावना
झारखंड में गर्मी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है.अधिकतर जिलों में तापमान 40 डिग्री पार कर गया है. इस तपती गर्मी में मौसम विभाग ने राज्यवासियों के लिए राहत खबर दी है. बता दें कि 16 अप्रैल यानी कल से राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. बारिश होने से लोगों को इस तपती गर्मी से राहत मिलेगी.
इन जिलों में हो सकती है बारिश
रांची स्थित भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 16 अप्रैल को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 17 अप्रैल को पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। 18 और 19 अप्रैल को आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। जबकि 20 अप्रैल को देवघर, धनबाद, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहेबगंज और गिरिडीह के कुछ इलाके में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
इसके साथ ही मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले हफ्ते में संताल परगना और पलामू प्रमंडल में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। ऐसे में बदलते मौसम में बच्चों के स्कूल के समय में बदलने की मांग तेज होने लगी है।