गोड्डा-दुमका के बीच चलने वाली इस ट्रेन को 18 अप्रैल तक किया गया रद्द
गोड्डा से दुमका की यात्रा करने वाले लोकल यात्रियों के लिए परेशानी बढ़ गई है. बता दें रेलवे ने गोड्डा-दुमका के बीच चलने वाली डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया है.इस ट्रेन को 12 अप्रैल से 18 अप्रैल तक रद्द किया गया है. रोजना इस ट्रेन से हजारों यात्री सफर करते हैं ऐसे में 7 दिनों के लिए ट्रेन का परिचालन बंद हो जाने से यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ सकता है.
इस कारण रद्द हुई ट्रेन
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, आसनसोल मंडल अंतर्गत हंसडीहा-मोहनपुर नई लाइन सेक्शन पर ट्रैफिक व पावर ब्लॉक लिया गया है. इस कारण ट्रेन सं. 03455/03456 दुमका-गोड्डा-दुमका डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन दिनांक 12.04.2023 से 18.04.2023 तक रद्द रहेगी. बता दें कि यहां पिछले कुछ दिनों से काम चल रहा है. इस वजह से गोड्डा से रांची जानेवाली ट्रेन संख्या 18604 का परिचालन नहीं हुआ था.
फिलहाल इस रुट पर कोई विकल्प ट्रेन भी नहीं चल रही है. यात्रियों को अब 19 तारीख तक इंतजार ही करना होगा. ऐसे में लोग सड़क मार्ग से यात्रा कर सकते हैं