×

मुजफ्फरपुर से इस रुट के लिए चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, जानें

TRAIN

मुजफ्फरपुर से इस रुट के लिए चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें, जानें

होली का त्योहार खत्म हो चुका है. जितने लोग त्योहार मनाने घर आए थे अब वे फिर से वापस अपने काम पर जाने की तैयारी कर रहे हैं.वापस जाने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा है. वापस जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का परिचालन शुरु कर दिया है. बता दें कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से भी तीन ट्रेनें चलाई जाएंगी.

जानें कब-कब चलेंगी ट्रेनें

इन ट्रेनों का परिचालन आज 9 मार्च से शुरू हो गया है।

-ट्रेन संख्या 05269 , 9 मार्च और 16 मार्च को मुजफ्फरपुर से बलसाड़ के लिए चलेगी। ये ट्रेन रात 8 बजकर दस मिनट पर मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलेगी।

-ट्रेन संख्या 04047 मुजफ्फरपुर और आनंद बिहार के बीच भी रात 11 बजे चलेगी.

-ट्रेन संख्या 05271 का 10 से 25 मार्च तक मुजफ्फरपुर से यशवंतपुर के बीच परिचालन किया जाएगा। ये ट्रेन साप्ताहिक है और हर शुक्रवार को दोपहर साढ़े तीन बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से खुलेगी।

भारतीय रेलवे ने देश के प्रमुख स्थलों को जोड़ने के लिए विशेष ट्रेनों की योजना बनाई गई है। इस दौरान अनारक्षित डिब्बों में यात्रियों के व्यवस्थित प्रवेश के लिए आरपीएफ जवानों की तैनाती रहेगी। ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।

You May Have Missed