देश में पहली बार ट्रांस जोड़े ने दिया बच्चे को जन्म, इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी
देश में पहली बार किसी ट्रांस कपल ने बच्चे को जन्म दिया है. इस जोड़े का नाम जिया और जहाद है. बता दें कि यह कपल केरल राज्य के रहने वाले हैं. जोड़े ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. देश में यह पहला मामला है जब कोई ट्रांस कपल को माता –पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हो. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कपल को फोन पर बधाई दी है.
जोड़े ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी
जिया और जहाद ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि – ‘ 8 फरवरी को 9 बजकर 37 मिनट पर बड़े इंतजार के बाद हमारा सपना पूरा हुआ. खुशी के एहसास के साथ मेरी बाहों में उसका आना अच्छा लगा. आप सभी का शुक्रिया.’ बता दें कि यह कपल बीते तीन साल से साथ रह रहा है.इनमें से जहाद ने गर्भधारण किया था और बच्चे को जन्म दिया. जिया और जहाद ने सर्जरी के जरिये अपने-अपने जेंडर बदलवाए थे. जन्म से पुरुष जिया ने स्त्री बनने का फैसला किया था और जन्म से स्त्री जहाद ने पुरुष बनने की ठानी थी. जेंडर बदलने वाली सर्जरी हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहाद को पुरुष बनाने की सर्जरी के दौरान गर्भाशय और कुछ विशेष अंगों को नहीं निकाला गया था. इसी वजह से जहाद ने गर्भधारण किया था और आखिरकार एक बच्चे को जन्म दिया.
बच्चे और जाहद के सभी उपचार निशुल्क किये गए
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक से भी बात की और बच्चे और जाहद दोनों के सभी उपचार निशुल्क करने के निर्देश दिये थे. मालूम हो कि जाहद की डिलीवरी के लिए डॉक्टरों का एक विशेष पैनल बनाया गया था और दोनों को एक अलग कमरा दिया गया था.