झारखंड की दो बहनें लॉरेंस बिश्नोई से मिलने पहुंची थी पंजाब की जेल, सेल्फी लेते पकड़ी गयी

आज कल लोगों में सेल्फी लेने का क्रेज चढ़ा है. खासकर बच्चों में यह कुछ ज्यादा ही हावी है.इसे लेकर पंजाब के बटिंडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. आज तक की रिपोर्ट के अनुसार झारखंड की रहने वाली दो नाबालिग बहनें बठिंडा केंद्रीय जेल के बाहर सेल्फी लेते हुए पकड़ी गई हैं. पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि- जेल के बाहर सेल्फी लेकर वो अपने दोस्तों को दिखाना चाहती थी. उन्होंने पूछताछ में यह भी बताया कि वे गैं गस्टर लॉरेंस बिश्नोई से मिलना चाहती थी.
झूठ बोलकर निकली घर से
पूछताछ में मालूम हुआ कि दोनों बच्चियां घर से झूठ बोलकर निकली थीं. उन्होंने बताया कि वे घरवालों से यह कहकर निकली थीं कि उन्हें स्कूल की ओर से जा रही ट्रिप पर जाना है. दोनों ने सोचा था कि सेल्फी लेकर अपने फ्रेंड सर्कल में सबको दिखाएंगी.
दोनों को जिला बाल सुरक्षा विभाग के हवाले किया गया
बताया जा रहा है कि दोनों बहने मूल रूप से झारखंड की हैं और वर्तमान में दिल्ली में रहती हैं. उनके बयान के अनुसार वे लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित हैं. जेल प्रशासन ने को यह मामला संदिग्ध लगा. इस पर जेल प्रशासन ने दोनों को जिला बाल सुरक्षा विभाग के हवाले कर दिया है.
मामले में डीएसपी गुरप्रीत सिंह का बयान
इस मामले में डीएसपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि- मामले की जांच की जा रही है. दोनों नाबालिक लड़कियों के परिवार वालों को बुलाया गया है. फिलहाल, दोनों का मेडिकल करवा लिया गया है. मामले में आगे की जांच चल रही है, जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.