×

यूपीएससी कर रहा 1105 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

UPSC

यूपीएससी कर रहा 1105 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

यूपीएससी के परिक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है. यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 के माध्यम से इस वर्ष 1105 पदों पर भर्ती की तैयारी कर कर रहा है. इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है. बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 फरवरी 2023 है.

योग्यता
बता दें कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 32 वर्ष होनी चाहिए.इसके साथ ही उम्मीदवार का ग्रेजुएशन कंप्लीट होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाती है.

रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पहले ही नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी संघ लोक सेवा आयोग( UPSC )की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
-यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट करें.
-यहां ‘ऑनलाइन आवेदन करें’ बटन पर क्लिक करें.
-अब आवश्यक भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करें.
-‘सबमिट’ पर क्लिक करें और फिर ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
-परीक्षा केंद्र का चयन करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

चयन प्रक्रिया
यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है. परीक्षा के तहत निकाले गए पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से किया जाता है. सफल आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 28 मई को किया जाएगा. इसमें पास होने वाले अभ्यर्थी 15 सितंबर 2023 को मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे.

अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

You May Have Missed