×

CISF में 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी,12 मई तक कर सकेंगे अप्लाई, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

medical

CISF में 12वीं पास के लिए निकली वैकेंसी,12 मई तक कर सकेंगे अप्लाई, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

12 वीं पास अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. अब 12वीं पास अभ्यर्थियों के पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है. दरअसल, सीमा सुरक्षा बल यानी (CISF) में हेड कांस्टेबल के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत रेडियो ऑपरेटर और रेडियो मैकेनिक के 247 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।इन पदों के लिए उम्मीदवार सीआईएसएफ की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 12 मई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे।

योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है। हालांकि, 12 वीं के बाद आईटीआई किए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।

उम्र सीमा

उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख यानी 12 मई 2023 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया

भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा।

वेतन

भर्ती में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को पे-मैट्रिक्स लेवल -3, पे स्केल 25,500 रुपए से 81,100 रुपए तक सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

-इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।

-पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।

-फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

-इसके बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।

-फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

बताते चलें कि इस भर्ती के लिए पुरुष उम्मीदवारों के साथ-साथ महिला उम्मीदवार भी आवेदन कर सकती हैं।

Previous post

पान की दुकान पर लगा ये पोस्टर हो रहा वायरल- ‘जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बनते तब तक उधारी बंद’

Next post

इन भैंसों की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपको होश, लाखों में है इनकी कीमत, जानें क्यों है ये इतनी महंगी

You May Have Missed