×

होली के बाद वापस जाने के लिए इन ट्रेनों में मिल सकती है खाली सीट, अभी चेक करें

TRAIN

होली के बाद वापस जाने के लिए इन ट्रेनों में मिल सकती है खाली सीट, अभी चेक करें

8 मार्च को देश भर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली को लेकर देश भर में बाहर रहने वाले लोग घर लौट रहे हैं. भारतीय रेलवे ने होली को लेकर कई होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी किया है. लेकिन अब त्योहार मनाकर लोग अपने गंतव्य पर फिर से लौटेंगे इसके लिए ट्रेनों में एक बार फिर यात्रियों को भीड़ का सामना करना होगा. भारतीय रेलवे ने होली के बाद यात्रियों को वापस लौटने में परेशानी नहीं हो इसके लिए भी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

39 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेंगी

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि- होली के मौके पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है। अब तक उन 39 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। अब यात्रियों के वापस लौटने के लिए भी कई होली स्पेशल ट्रेन के चलाने का फैसला लिया गया है।

होली स्पेशल वापसी ट्रेनों की लिस्ट देखिए

-गाड़ी सं. 05507 जयनगर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। ये ट्रेन 10 मार्च, 2023 (शुक्रवार) को जयनगर से रात 9 बजे खुलकर मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद रूकते हुए दूसरे दिन शाम 7 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी (3AC) के 02 कोच, स्लीपर श्रेणी (SL) के 10 कोच और साधारण श्रेणी के 09 कोच होंगे।

-गाड़ी सं. 03205 दानापुर-जबलपुर स्पेशल (वन-वे) ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेन 09 मार्च (गुरुवार) को दानापुर से शाम 3 बजे खुलकर आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी होते हुए 10 मार्च को सुबह सतना, कटनी रुकते हुए सुबह 3 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इसमें थर्ड एसी श्रेणी (3AC) के 02 कोच, स्लीपर श्रेणी (SL) के 08 कोच और साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे।

-गाड़ी सं. 01492 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल (वन-वे) ट्रेन का परिचालन होगा। 07 मार्च यानी मंगलवार को ये ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल, मुंबई से सुबह साढ़े 12 बजे खुलकर 08 मार्च को पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा, दानापुर रुकते हुए सुबह 05.50 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से यह स्पेशल ट्रेन 05.55 बजे खुलकर मोकामा-किउल-जमालपुर-भागलपुर के रास्ते 09 मार्च 2023 को सुबह 05.30 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकंड एसी (2 AC) और थर्ड एसी श्रेणी (3AC) के 1-1 कोच, स्लीपर श्रेणी (SL) के 13 कोच और साधारण श्रेणी के 05 कोच होंगे।

Previous post

राजस्थान से बेटे के लिए रिश्ता तय करने आए पिता से लू”ट, लड़की दिखाकर बदमाशों ने लू”टा

Next post

झारखंड में जल्दी ही 17,971 पदों पर शुरू होगी नियुक्ति प्रक्रिया , जानें किन पदों पर की जाएगी नियुक्ति

You May Have Missed