इन भैंसों की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपको होश, लाखों में है इनकी कीमत, जानें क्यों है ये इतनी महंगी
हरियाणा में भैसों की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. हरियाणा के हिसार में तीन ऐसी खास भैंसे हैं जिनकी कीमत लाखों में है. इन भैसों के नाम सरस्वती, रेश्मा और गंगा है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक सरस्वती की कीमत 51 लाख रु बताई गई, वहीं रेश्मा की कीमत 45 लाख और गंगा की कीमत 15 लाख है. आखिर क्या है इन भैंसों में इतना खास ,आइए जानते हैं.
सुखबीर के पास है सरस्वती
बताते चलें कि हरियाणा के हिसार के लितानी के सुखबीर के पास सरस्वती नाम की भैंस है. ये भैंस मुर्रा नस्ल की है. सरस्वती अपने दूध उत्पादन क्षमता के चलते लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. इस भैंस ने साल 2019 मे 33 किलोग्राम दूध देने का रिकार्ड बनाया था. सरस्वती भैंस को दूध को निकालने के लिए दो लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है. इस भैंस की कीमत 51 लाख रुपये बताई जाती है.
45 लाख की है रेशमा भैंस
हिसार के बुडाकखेडा के नरेश की मुर्रा नस्ल की रेशमा भैंस ने साल 2022 में 33.8 लीटर दूध देकर एक नेशनल रिकॉर्ड बनाया है. रेशमा ने पहली बार जब बच्चे को जन्म दिया तो 19-20 लीटर दूध दिया था. दूसरी बार उसने 30 लीटर दूध दिया. जब तीसरी बार रेशमा मां बनी तो 33.8 लीटर दूध के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. रेशमा के दूध को निकालने के लिए भी दो लोगों को मशक्कत करनी पड़ती है. इस भैंस की कीमत 45 लाख रुपये बताई जाती है.
हर महीने 60 हजार रुपये का दूध देती है गंगा भैंस
हरियाणा के हिसार जिले के रहने वाले किसान जयसिंह की भैस गंगा नाम भी मुर्रा नस्ल की है. बता दें कि यह भैंस हर महीने 60 हजार रुपये का दूध देती है. इस भैंस ने 1 दिन में 31 लीटर दूध देकर इस साल एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इस भैंस की कीमत 15 लाख रुपये की लग चुकी है.