Site icon Jharkhand LIVE

विधायक जयराम महतो का सांसद ढुल्लू महतो पर तीखा हमला, कहा – आरोप लगाने वाले खुद भ्रष्टाचार में लिप्त

vidhayak jayram mahto

धनबाद में डुमरी विधायक जयराम महतो ने सांसद ढुल्लू महतो पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग दूसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं, वे स्वयं भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। सड़क जाम से जुड़े एक मामले में अदालत में उपस्थित होने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक ने केंदुआडीह गैस रिसाव की घटना को गंभीर बताते हुए राज्य सरकार से त्वरित और ठोस कार्रवाई की मांग की।

विधायक जयराम महतो ने बताया कि सड़क जाम को लेकर गांव के 15 से 20 युवकों पर मामला दर्ज किया गया था, उसी सिलसिले में वे आज कोर्ट में हाजिर हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंदुआडीह में जारी गैस रिसाव आम लोगों के जीवन के लिए खतरा बन चुका है और इस पर सरकार को विशेष पहल करनी चाहिए।

‘प्रक्रिया नहीं, त्वरित कार्रवाई की जरूरत’ – जयराम महतो

गैस रिसाव के मुद्दे पर विधायक जयराम महतो ने कहा कि केवल कागजी प्रक्रिया अपनाने से समस्या का समाधान नहीं होगा। गैस रिसाव पर तत्काल रोक लगाने के साथ-साथ प्रभावित लोगों के पुनर्वास और विधिवत विस्थापन की व्यवस्था जरूरी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार केवल प्रक्रिया में उलझी रही तो गांव जमीन के नीचे चला जाएगा और लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।

रैयतों के अधिकारों पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि जिन्होंने अपनी जमीन विकास कार्यों के लिए दी, उन्हें लगातार दरकिनार किया जा रहा है। उनकी समस्याओं को अनसुना किया जा रहा है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि पिछले दो सप्ताह से गैस रिसाव जारी है और यदि इस दौरान किसी की जान जाती है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।

कोयला माफिया और भ्रष्टाचार पर सांसद पर सीधा हमला

विधायक जयराम महतो ने कहा कि राष्ट्र के विकास के लिए निकाले जाने वाले कोयले से होने वाली कमाई माफियाओं की जेब में जा रही है, जबकि रैयतों की जमीन जबरन ली जा रही है। उन्होंने इसे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़ा करने वाला बताया।

सांसद ढुल्लू महतो द्वारा बीसीसीएल के सीएमडी पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक ने कहा कि यदि सांसद स्वयं भ्रष्टाचार से मुक्त होते, तभी उनके आरोपों को गंभीरता से लिया जाता। उन्होंने दावा किया कि अदालत द्वारा सांसद को कथित 40 हजार करोड़ की संपत्ति को लेकर नोटिस दिया गया है, जिससे उनकी विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होते हैं। विधायक ने कहा कि सांसद की गंभीर बातों को लोग इसी कारण अनसुना कर देते हैं।

Exit mobile version