भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे मुकाबले का उत्साह झारखंड में चरम पर है। इसी रोमांच को महसूस करने के लिए डुमरी के विधायक जयराम महतो भी रविवार को स्टेडियम पहुंचे। तीन साल बाद रांची में बड़े अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी से दर्शकों में भारी उत्साह था, और उसी भीड़ का हिस्सा बनकर जयराम महतो आम दर्शकों के बीच बैठकर मैच का आनंद लेते नजर आए।
जयराम महतो क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम के लिए जाने जाते हैं और अक्सर खुद मैदान में खेलते हुए देखे जाते हैं। इस बार भी उन्होंने VIP गैलरी की बजाय साधारण सीट पर बैठकर मैच देखने का फैसला लिया। उनकी स्टेडियम से आई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
“असली मजा जनता के बीच आता है”, बोले जयराम महतो

जयराम महतो ने कहा कि उन्हें आम दर्शकों के बीच बैठकर क्रिकेट देखना ज्यादा पसंद है, क्योंकि वहीं असली जोश और रोमांच मिलता है। उन्होंने कहा, “VIP गैलरी में वह मजा नहीं आता जो अपने लोगों के बीच आता है। यहां शोरगुल होता है, हो-हल्ला होता है, चौकों-छक्कों पर उत्साह उमड़ता है और विपक्षी टीम की विकेट गिरने पर तालियों की गड़गड़ाहट… इसका आनंद ही अलग है।”
मैच के दौरान जयराम महतो लगातार आसपास बैठे दर्शकों के साथ खेल पर चर्चा करते दिखाई दिए। भारतीय टीम के समर्थन में गूंजते नारों और स्टेडियम में मौजूद विशाल भीड़ के बीच उनका यह सहज और जोशीला अंदाज लोगों को काफी पसंद आया।
उनका फैन-फ्रेंडली व्यवहार और आम दर्शक की तरह बैठकर मैच देखना, सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहा जा रहा है।