रांची। झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्होंने अपना त्यागपत्र राज्य सरकार को सौंप दिया है।

1990 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गुप्ता को सेवानिवृत्ति के बाद डीजीपी पद पर नियुक्त किया गया था, जिस पर शुरू से ही विवाद बना रहा। इस नियुक्ति को लेकर झारखंड के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय ने यह कहते हुए याचिका खारिज कर दी थी कि राजनीतिक उद्देश्य से दाखिल अवमानना याचिका स्वीकार नहीं की जा सकती।
इस बीच, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को लगातार तीन पत्र लिखकर इस नियुक्ति को नियमों के विरुद्ध बताया था। इतना ही नहीं, अनुराग गुप्ता को यूपीएससी की प्रोन्नति संबंधी बैठक में आमंत्रित भी नहीं किया गया था।
डीजीपी गुप्ता के कार्यकाल में डीएसपी रैंक के अधिकारियों की प्रोन्नति से जुड़े मामलों में भी विवाद खड़ा हुआ था। केंद्रीय लोक सेवा आयोग (UPSC) ने उनके कार्यकाल विस्तार की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण कई प्रमोशन मामलों पर निर्णय टाल दिया था।
अनुराग गुप्ता का इस्तीफा अब झारखंड पुलिस प्रशासन के लिए एक नया मोड़ लेकर आया है, जिससे शीर्ष स्तर पर नए डीजीपी की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज होने की संभावना है।