झारखंड पुलिस विभाग के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक रहा। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की बैठक में राज्य के 17 उप पुलिस अधीक्षकों (डीएसपी) को भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में प्रमोशन देने पर सहमति बन गई है। प्रमोशन की इस प्रक्रिया से राज्य पुलिस बल में उच्च पदों की रिक्तियां भरने का रास्ता साफ हो गया है।
दिल्ली में हुई इस अहम बैठक में झारखंड के मुख्य सचिव अविनाश कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में झारखंड सरकार द्वारा भेजे गए 17 डीएसपी के नामों पर विस्तार से चर्चा की गई, जिनमें से सभी को IPS प्रमोशन के लिए मंजूरी मिल गई है। ये पद राज्य कैडर के IPS संवर्ग में खाली थे।
सूत्रों के अनुसार, जिन अधिकारियों के नाम पर मुहर लगी है, उनमें राजेश कुमार, दीपक कुमार, श्रीराम समद, रौशन गुड़िया, राहुल देव बड़ाईक और निशा मुर्मू सहित अन्य अधिकारी शामिल हैं। वहीं JAP-2 में पदस्थापित एएसपी अविनाश कुमार की लंबित प्रोन्नति पर भी निर्णय लिया गया है। उन्हें 2020 बैच में IPS के रूप में पदोन्नति दी जाएगी।
UPSC की मंजूरी के बाद अब गृह मंत्रालय से औपचारिक अधिसूचना जारी होने का इंतजार है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात किया जाएगा।
यह प्रमोशन न केवल अधिकारियों के करियर के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, बल्कि झारखंड पुलिस की प्रशासनिक दक्षता और मनोबल को भी मजबूत करेगा।