spot_img
Saturday, April 20, 2024
Homeदेश12वीं पास के लिए वायु सेना में जाने का मौका, लास्ट डेट...

12वीं पास के लिए वायु सेना में जाने का मौका, लास्ट डेट 31 मार्च ,जल्द करें आवेदन

-

12वीं पास अभ्यर्थी के लिए भारतीय वायु सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका है. इंडियन एयर फोर्स ने अग्निवीरवायु भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. बता दें यह आवेदन 17 मार्च से शुरू हो चुके हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2023 तक ही चलेंगे. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे अग्निवीरवायु की आधिकारिक वेबसाइट anipathvayu.cdac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

योग्यता

इस आवेदन के लिए साइंस स्ट्रीम वाले उम्मीदवार के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी विषय के साथ कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना चाहिए. अंग्रेजी में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. या 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीन साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो. या नॉन वोकेशनल सब्जेक्ट के साथ 2 वर्षीय वोकेशनल कोर्स में 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. जिनका साइंस स्ट्रीम नहीं है के वैसे उम्मीदवार 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए. अग्रेंजी विषय में 50 प्रतिशत अंक होने जरूरी हैं.

उम्र सीमा

इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का जन्म 26 दिसंबर 2006 से 26 जून 2006 के बीच हुआ होना चाहिए. यानी आयु सीमा 21 वर्ष से अधिक न हो.

बता दें 20 मई 2023 को योग्य आवेदकों को सबसे पहले ऑनलाइन लिखित परीक्षा देनी होगी. इसके बाद शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (PFT) और मेडिकल टेस्ट होगा.

उम्मीदवार आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

Related articles

[td_block_social_counter custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_4" header_color="#ea2e2e" f_header_font_family="522" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_style="italic" f_header_font_size="eyJsYW5kc2NhcGUiOiIxNSIsInBvcnRyYWl0IjoiMTQifQ==" facebook="tagDiv" twitter="tagdivofficial" youtube="tagdiv" instagram="tagdiv" style="style10 td-social-boxed td-social-colored" tdc_css="eyJwaG9uZSI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzIiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBob25lX21heF93aWR0aCI6NzY3fQ=="]
spot_img

Latest posts