×

झारखंड में बीएसएनएल टावर चुराते पकड़े गए 6 चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

TT

झारखंड में बीएसएनएल टावर चुराते पकड़े गए 6 चोर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजकल चोरों ने चोरी करने का नया तरीका ढूंढ निकाला है. पहले चोर रात के अंधेरे में घर के अंदर से सामान चोरी करते थे, लेकिन आजकल तो दिन दहाड़े खुलेआम चोरी के वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. झारखंड के गोड्डा जिले से चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. इसे सुनकर आप भी अपना हाथ सिर पर रख लेंगे. दरअसल, यहां बीते दिनों बिहार और उत्तर प्रदेश से आए चोरों ने गांव से बीएसएनएल का पूरा टावर ही गायब कर दिया. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चोरों को हिरासत में ले लिया.

क्या है पूरा मामला

न्यूज 18 के अनुसार यह मामला देवदाड़ थाना क्षेत्र के सीद बाक गांव का है. गांव वालों ने बताया कि यूपी, बिहार से एक ट्रक के साथ 6 लोग गांव आए. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि -हम बीएसएनएल के अधिकारी हैं. यह टावर हमलोगों ने खरीद लिया हैं. अब इसे खोलकर ले जाएंगे. इसके बाद उनलोगों ने दिन-रात एक करके तीन दिन पर पूरा टावर खोल दिया.

पुलिस की कार्रवाई

गांव के किसी व्यक्ति को इन पर शक हुआ और उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी.सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने टावर के सामान से लदा ट्रक सहित सभी 6 लोगों को हिरासत में ले लिया. थाने में पूछताछ में सच्चाई सामने आई.

एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह के बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सीद बाक गांव में 6 संदिग्ध लोग बीएसएनएल का टावर खोल रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की तो पता चला कि ये टावर की चोरी कर रहे है.

बीएसएनएल देवघर मंडल के अभियंता मनोज कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर चोरों को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार अपराधियों में 5 बिहार के और एक उत्तर प्रदेश का है. इन चोरों की पहचान बिहार के पटना के रहनेवाले लोचन कुमार (29), मुकेश शाह (32), सूरज कुमार (20), रामबाबू (21), गौतम कुमार (26) और उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहनेवाले विजय किशोर (49) के रूप में हुई है.

चोरों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि- इससे पहले उन्होंने ऐसी ही चोरी जाम कुदर गांव में भी की है.

You May Have Missed