झारखंड के 8 IPS का हुआ तबादला, जानें किसे कहां भेजा गया
झारखंड में अफसरों का तबादला लगातार जारी है. पुलिसबल से लेकर ब्यूरोक्रेट्स का भी लगातार ट्रांसफर किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज राज्य सरकार ने झारखंड के 8 आईपीएस का तबादला कर दिया है. डीजी ट्रेनिंग के पद पर पदस्थापित अनुराग गुप्ता सीआईडी के डीजी बनाए गए हैं. वहीं दूसरी ओर डीजी रेल के पद पर पदस्थापित अनिल पालटा होमगार्ड डीजी बनाए गए हैं. इससे संबंधित अधिसूचना शनिवार रात जारी कर दी गई है.
जानें किसे कहां भेजा गया
-डीजी ट्रेनिंग के पद पर पदस्थापित अनुराग गुप्ता को सीआईडी डीजी बनाया गया है.
-डीजी रेल के पद पर पदस्थापित अनिल पालटा होमगार्ड डीजी बनाए गए हैं.
-जैप एडीजी के पद पर पदस्थापित प्रशांत सिंह को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के पद पर पदस्थापित किया गया है.
-पदस्थापन के लिए प्रतीक्षारत मनोज कौशिक को आईजी मुख्यालय के पद पर पदस्थापित किया गया. मनोज कौशिक को प्रभात कुमार के अवकाश अवधि तक आईजी प्रोविजन का प्रभार दिया गया है.
-रांची जोनल आईजी के पद पर पदस्थापित पंकज कंबोज को एसीबी आईजी के पद पर पदस्थापित किया गया है. पंकज कंबोज अपने कार्यों के अतिरिक्त रांची जोनल आईजी के प्रभार में रहेंगे.
-एसटीएफ डीआईजी के पद पर पदस्थापित अनूप बिरथरे को रांची डीआईजी के पद पर पदस्थापित किया गया.
-एएसपी मुख्यालय गिरिडीह के पद पर पदस्थापित हरीश बिन जमा को रांची ट्रैफिक एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.
-एएसपी सिटी जमशेदपुर के पद पर पदस्थापित शुभांशु जैन को रांची सिटी एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया.