झारखंड में 8वी. बोर्ड के लिए आवेदन शुरू, जानें डिटेल्स
राज्य में बोर्ड की परिक्षाएं अब नजदीक आ रहीं हैं, मैट्रिक व इंटर के साथ-साथ 8वी. कक्षाओं की भी बोर्ड परिक्षा होने वाले हैं. सोमवार यानी 16 जनवरी से 8वी. बोर्ड परिक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जैक) में आवेदन लेने शुरु हो गए हैं. यह आवेदन 16 फरवरी तक लिए जाएंगे. परिक्षार्थियों को बता दें कि आवेदन जैक की वेबसाइट पर ऑनलाइन लिए जा रहे हैं.
ऑनलाइन होंगे आवेदन
परिक्षार्थियों को संबंधित परिक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल की वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन जमा करना होगा. बताते चलें कि वर्ष 2023 की परीक्षा अप्रैल के अंत या मई के प्रथम सप्ताह में शुरू हो सकती है. राज्य में डीईओ द्वारा अनुमोदित विद्यालय के विद्यार्थियों को ही आवेदन जमा करने की अनुमति दी जाएगी. आवेदन जमा करने सहित अन्य जानकारी के लिए परिक्षार्थी संबंधित वेबसाइट पर जाएं.
10वी. और 12वी. के लिए विषय बदलने का मौका
जैक द्वारा वर्ष 2023 की मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को विषय में बदलाव करने तथा आवेदन जमा करने के समय दी गई जानकारी में कोई त्रुटि होने पर उसमें भी संशोधन का मौका दिया गया है. मैट्रिक के लिए 23 जनवरी तक व इंटर के परीक्षार्थियों को 24 जनवरी तक आवेदन जमा करने का समय दिया गयो है. विषय में बदलाव के लिए आवेदन की वेबसाइट से ऑनलाइन जमा लिया जा रहा है.