×

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का ऐलान कहा- राज्य में दो नए विश्वविद्यालयों की होगी स्थापना

BP

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख का ऐलान कहा- राज्य में दो नए विश्वविद्यालयों की होगी स्थापना

राजधानी रांची के कांके में स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) में शुक्रवार को तीन दिवसीय एग्रोटेक किसान मेला का भव्य शुभारंभ हुआ. यहां कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मेला के उद्घाटन समारोह में पहुंचे. उद्घाटन समारोह में मंत्री पत्रलेख ने घोषणा की कि- झारखंड में जल्द ही दो नए विश्वविद्यालयों की स्थापना की जाएगी.

इन दो विश्वविद्यालयों की होगी स्थापना
मंत्री बादल पत्रलेख ने मेले के उद्घाटन समारोह में ऐलान किया कि- राज्य में कृषि विश्वविद्यालय और पशुपालन विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. साथ ही उन्होंने बताया कि बीएयू में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की स्मृति में विशाल हाईटेक ऑडिटोरियम बनाया जाएगा. इसके लिए बीएयू को राज्य सरकार अनुदान देगी.

मेले में 150 स्टॉल लगाए गए
यूनिवर्सिटी के मेले में लगभग 150 स्टॉल लगाए गए हैं. मेले के माध्यम से कृषि के महत्वों को समझाया जा रहा है और साथ ही कृषि के आधुनिक तरीकों से अवगत कराया जा रहा है. इन स्टॉलों पर कृषि, पशुपालन, वानिकी, बागवानी मत्स्य, दुग्ध प्रौद्योगिकी ,कृषि प्रसंस्करण, कृषि यंत्रीकरण, कुटीर उद्योग आदि से संबंधित आधुनिक प्रौद्योगिकी सेवाओं एवं उत्पादों को प्रदर्शित किया गया है।

हमें अपनी परंपरा और उत्पादों की ओर लौटना होगा :बादल पत्रलेख
मेले में कृषि मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड मिलेट्स के लिए प्राचीन समय से जाना जाता है, अब हमें अपनी परंपरा और उत्पादों की ओर लौटने का प्रयास करना होगा. इसके साथ ही मंत्री पत्रलेख ने बताया कि राज्य सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 मनाने की तैयारी शुरू कर दी है इसके लिए आवश्यक बजट उपबंध भी किया गया है.

You May Have Missed