×

झारखंड में शुरू हुई एयर एंबुलेंस सेवा

झारखंड में शुरू हुई एयर एंबुलेंस सेवा

झारखंड में आज यानी 28 अप्रैल से एयर एंबुलेंस की शुरुआत कर दी गई है. इस सेवा का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को रांची स्थित सिविल एविएशन परिसर में किया। सीएम सोरेन ने कहा -कि इस एयर एंबुलेंस सेवा का लाभ राज्य के हर तबके के लोगों को मिलेगा.

सभी जरुरत मंदों को मिलेगा लाभ

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि ‘इसमें सिर्फ जो पैसे दे सकते हैं वही जाएंगे, ऐसे नहीं है। इसमें आवश्यकता अनुसार जो पैसे नहीं भी दे सकता है उसको भी सरकार एयर एंबुलेंस के माध्यम से ले जाने का उसके लिए अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी।“ वहीं, उन्होंने कहा कि ये भी सरकार का मंशा है, सरकारी कर्मचारी हो या आम नागरिक हो, सबके लिए स्वास्थ्य सेवा बराबर होना चाहिए। ये हमारा मानना है। चाहे वह राजनेता हो, कोई भी हो, इसी लिए आज हमलोगों ने एक पहल की है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस एंबुलेंस सेवा का लाभ लेने के लिए राज्य के लोगों में उत्सुकता देखा गया और कहा कि- आज इस सेवा के इन्क्वारी के लिए एक दो नहीं, बल्कि दो, ढ़ाई सौ से भी अधिक इन्क्वारी आ चुके हैं।

इस मौके पर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक डॉ इरफान अंसारी, विधायक राजेश कच्छप, मुख्यमंत्री के सचिव विनय चौबे और सिविल एविएशन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

You May Have Missed