फ्लाइट में सिगरेट पीना एश्वर्या को पड़ा महंगा, रांची सिविल कोर्ट के इस फैसले के बाद बढ़ी मुसीबत
बीते 18 फरवरी को मुंबई से रांची आने वाले विमान में जमशेदपुर की एक युवती सिगरेट पीती पकड़ी गई थी. जिसके बाद से एश्वर्या न्यायिक हिरासत में है. बता दें कि एश्वर्या ने जमानत की अर्जी डाली थी जिसे रांची सिविल कोर्ट ने खारिज कर दिया है. बेल नहीं मिलने के कारण एश्वर्या को फिलहाल न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा.
जमानत याचिका पर हुई सुनवाई
रांची सिविल कोर्ट के चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की कोर्ट में एश्वर्या की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी और उसे बेल देने से मना कर दिया. मालूम हो कि फ्लाइट में सिगरेट पीने या जलाने अनुमति नहीं है.
क्या था मामला
बता दें कि एश्वर्या विमान के टॉयलेट में सिगरेट पी रही थी और इस दौरान वीडियो भी बना रही. विमान में धुएं की महक से विमान में लगे सेंसर से लाइट जलने लगी. विमान के चालक और क्रू-मेंबर्स में अफरा-तफरी मच गई. क्रू-मेंबर्स विमान के टॉयलेट के पास पहुंचे. लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था. इस पूरे प्रकरण के बाद फ्लाइट में क्रू मेंबर्स ने उसे ऐसा करते हुए पकड़ लिया और रांची के एयरपोर्ट थाना में उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिसके बाद से एश्वर्या न्यायिक हिरासत में है