×

अमित महतो ने 48 दिनों में दौड़कर तय किया 1008 किमी का सफर, बोले- हेमंत सरकार खतियान लागूकर झारखंडी युवाओं को दे नौकरी

am

अमित महतो ने 48 दिनों में दौड़कर तय किया 1008 किमी का सफर, बोले- हेमंत सरकार खतियान लागूकर झारखंडी युवाओं को दे नौकरी

सिल्ली के पूर्व विधायक व खतियानी झारखंडी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित महतो ने 48 दिनों में 1008 किमी के सफर दौड़कर पूरा किया है, अमित महतो की ये दौड़ झारखंड में 1932 के खतियान और युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए है, वे पिछले 48 दिनों तक अपने विधानसभा सिल्ली में रोजाना 21 किमी की दौड़ लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, अब सिल्ली के बाद अमित महतो झारखंड के सभी 81 विधानसभा क्षेत्रों में दौड़कर जाएंगे.

झारखंड बने 22 साल हो गया है लेकिन आज भी हमें पहचान नहीं मिली है-अमित महतो

झारखंड लाइव से बात करते हुए अमित महतो ने कहा झारखंड बने 22 साल हो गया है लेकिन आज भी हमें पहचान नहीं मिली है, वर्तमान हेमंत सरकार ने चुनाव में वादा किया था कि झारखंड में 1932 के खतियान को लागू करेंगे, लेकिन अब साढ़े 3 साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया, बल्कि इन्होंने 60-40 वाली नियोजन नीति लाकर बाहरियों के लिए दरवाजा खोल दिया है, तो क्या हम झारखंडी मुर्गी अंडा पालने के लिए अलग झारखंड लिए थे, हेमंत सरकार को इसका जवाब देना पड़ेगा, अगर झारखंड में झारखंडी युवाओं को नौकरी नहीं मिली तो हम युवाओं को कहेंगे की अगले चुनाव में इन्हें सत्ता से बाहर कर दें, अब जो खतियान बात करेगा वही झारखंड पर राज करेगा.

You May Have Missed