×

आशा किरण बारला ने फिर बढ़ाया झारखंड का मान, एक और स्वर्ण जीत, रचा इतिहास

ak

आशा किरण बारला ने फिर बढ़ाया झारखंड का मान, एक और स्वर्ण जीत, रचा इतिहास

झारखंड की शान आशा किरण बारला ने फिर से राज्य का नाम राष्ट्रीय पटल पर लिख दिया है. भोपाल में आयोजित 5वीं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में आशा ने झारखंड को एक और गोल्ड दिलाया. आशा ने 2:07.37 सेकेंड के साथ 800 मी. में स्वर्ण पदक जीत कर इसिहास रच डाला. बता दें कि आशा सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीतने वाली झारखंड की पहली एथलीट बन गई है.

1500 मी. में भी जीती गोल्ड
मालूम हो कि, बाते 3 फरवरी को खेलो इंडिया के ही एक इवेंट में आशा ने झारखंड को स्वर्ण दिलाया था. आशा किरण बारला ने 1500 मीटर स्पर्धा में 4:43:50 सेकेंड का समय लेते गोल्ड मेडल हासिल की थीं. इससे पहले भी आशा किरण 800 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। इसने खेलो इंडिया की 1500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दूसरी बार भाग लिया था।

आश किरण की इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा,उपनिदेशक खेल साझा देव शंकर दास , चीफ डी मिशन उमेश लोहरा , मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार,खेल परामर्शी देवेन्द्र सिंह एथलेटिक्स प्रशिक्षण योगेश प्रसाद राजू साहू ने पदक विजेता आशा किरण बारला एवम इनके कोच आशु भाटिया , प्रभात रंजन तिवारी को बधाई दी. बता दें कि आशा झारखंड के गुमला की रहने वाली है. आशा के कोच आशु भाटिया का कहना है कि आशा आगामी ओलंपिक गेम्स में भी पदक लेकर आएंगी

You May Have Missed