×

भाजपा ने झारखंड को योजनाबद्ध तरीके से चारागाह और लूटखंड बनाया : हेमंत सोरेन

hs

भाजपा ने झारखंड को योजनाबद्ध तरीके से चारागाह और लूटखंड बनाया : हेमंत सोरेन

झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर खूब निशाना साधा. केंद्र की भाजपा सरकार को भी मुख्यमंत्री ने घेरे में लिया . इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सदन में अपनी वर्तमान सरकार की उपलब्धियों को भी गिनवाया.

हम तो राज्य के कीचड़ को साफ कर रहे हैं

सीएम सोरेन ने सदन में कहा- राज्य बनने के बाद ज्यादातर समय इन लोगों ने सरकार चलायी. ये वापस कैसे आयेंगे ये इसकी चिंता में हैं. यही वजह है कि ये लगातार भ्रष्टाचार, लॉ एंड आर्डर की बात उठा रहे हैं. यह एक दिन में नहीं हुआ है. सारा कुछ इनका किया हुआ है. हम तो इस कीचड़ को साफ कर रहे हैं. विपक्ष के लोग ऐसे समूह से आते हैं जिनके पास असीम शक्तियां हैं. ये वो समुदाय के लोग हैं जो गुजरात को चलाते हैं. पूरे देश को चलाते हैं. महाराष्ट्र को चलाते हैं. तब झारखंड क्यों पीछे रह गया. पिछली बार तो डबल इंजन की सरकार थी फिर विकास क्यों नहीं हुआ. आज कितने आदिवासी दलित आईएएस, आईपीएस, जज हैं. योजनाबद्ध तरीके से आये विपक्ष ने झारखंड को चारागाह बनाया, लूटखंड बनाया.

हमारी सरकार गरीब, आदिवासी के लिए काम कर रही है

मुख्यमंत्री ने सदन में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई और कहा- हमारी सरकार गरीब, आदिवासी, दलित मूलवासी के सम्मान के लिए काम कर रही है. हम सबको साथ मे लेकर चलते हैं. हमारी मंशा साफ है कि सबको न्याय मिले. यही वजह है कि जो कार्यक्रम आदिवासी दलितों के लिए शुरू करते हैं तो अन्य वर्ग भी इसकी मांग करने लगते हैं और तब हम कोशिश करते हैं कि सभी को जोड़ लें, वही हम कर रहे हैं. सरकार अपने कार्यों को राज्यपाल के माध्यम से लोगों तक लेकर जाती है. हम पॉजिटिव सोच के साथ सरकार चलाने के प्रयास में हैं. उन्होंने कहा कि बाल विवाह, भ्रूण हत्या की वजह गरीबी और अशिक्षा है. सावित्री बाई फुले योजना से इसपर अंकुश लग रहा है. इस योजना से हम बालिकाओं को शिक्षित कर रहे हैं. बच्ची पढ़ेगी तो आनेवाली पीढ़ी भी शिक्षित होगी.

You May Have Missed