बीजेपी को झारखंड की सरकार गिराने के लिए सात जन्म लेना होगा : हेमंत सोरेन
झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खतियानी जोहार यात्रा चल रहा है. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री चतरा पहुंचे. सीएम सोरेन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र की बीजेपी सरकार और विपक्ष पर निशाना साधा है. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष लाख प्रयास कर ले लेकिन फायदा नहीं होने वाला है। सरकार गिराने के लिए इन्हें सात जन्म लेना होगा। बता दें कि सभा को स्थानीय विधायक सह मंत्रिपरिषद के सहयोगी सत्यानंद भोगता ने भी संबोधित किया।
बीजेपी ने धन बल के सहारे सत्ता पर कब्जा किया हेमंत सोरेन
सीएम सोरेन ने बीजेपी को घेरे में लेते हुए कहा कि बीजेपी ने धन बल के सहारे सत्ता पर कब्जा कर लिया है. मुख्यमंत्री ने महंगाई पर भी खूब प्रहार किया। उन्होंने कहा, जब देश की सबसे बड़ी पार्टी विपक्ष में थी, तब महंगाई डायन लगती थी और अब भौजाई हो गई है। सीएम ने कहा कि- जिस दिन से हमारी सरकार अस्तित्व में आई है, उसी दिन से विपक्ष के व्दारा साजिश रची जा रही है। जब अपने स्तर से हर संभव प्रयास कर के थक चुके हैं, तो अब एजेंसियों को पीछे लगा दिया है। अब पोल खुलने लगी है। मित्र का घोटाला सामने आया है। इस प्रकार यदि तीन-चार और घोटाले सामने आए, तो देश की स्थिति श्रीलंका जैसी हो जाएगी।
सीएम ने कहा- खतियानी को ही नौकरी मिलनी चाहिए
कार्यक्रम के दौरान सीएम सोरेन ने 1932 का खतियान आधारित नीति झारखंडियों के लिए अनिवार्य बताते हुए कहा कि खतियानी को ही नौकरी मिलनी चाहिए। उन्होंने निजी कंपनियों से कहा है कि 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को जगह दें। प्रदेश में कार्य कर रही निजी कंपनियों की समीक्षा की जाएगी। नियोजन नीति विधेयक के वापस होने पर सीएम ने कहा कि- झारखंडियों के लिए नियम-कानून बनाते हैं, तो असंवैधानिक हो जाता है। उत्तर प्रदेश और बिहार वालों को पेट में दर्द होने लगता है।
हेमंत सोरेने ने खतियानी जोहार यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश के अब तक 12 जिलों का भ्रमण कर चुके हैं। इस यात्रा के माध्यम से जल, जंगल, जमीन एवं पूर्वजों के बलिदान को नमन करना है।
1 comment