बूढ़ा पहाड़ को छह महिने में मिलेगी सड़क,पानी,बिजली और रोजगार :हेमंत सोरेन
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बूढ़ा पहाड़ के विकास को लेकर बड़ी घोषणा की है. सीएम सोरेन ने मंगलवार को चतरा में खतियानी जोहार यात्रा की सभा के दौरान ऐलान किया कि- बूढ़ा पहाड़ और इसके आसपास के गांवों में छह महीने के भीतर सड़क, बिजली पानी और रोजगार मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि इस क्षेत्र में मिशन मोड में पंचायतों का विकास कराया जाएगा।
हर घर में ग्रामीणों को रोजगार दिया जाएगा :हेमंत सोरेन
सीएम सोरेन ने दावा किया कि बूढ़ा पहाड़ के हर घर में ग्रामीणों को रोजगार दिया जाएगा। साथ ही जन वितरण प्रणाली, स्कूल, कॉलेज, छात्रवृत्ति, जन स्वास्थ्य केन्द्र जैसी कल्याणकारी योजनाओं के अलावा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। अपने संबोधन के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने बताया कि 100 करोड़ रुपये की बूढ़ा पहाड़ विकास परियोजना गढ़वा में टिहरी पंचायत के 11 गांवों और लातेहार में अक्सी पंचायत के 11 गांवों को कवर करेगी।
रांची से लगभग 150 किलोमीटर दूर लातेहार और गढ़वा जिलों के पहाड़ी इलाके बुढ़ा पहाड़ को पिछले साल सुरक्षा बलों ने माओवादी नियंत्रण से मुक्त कराया था। बता दें कि इस इलाके पर माओवादियों ने तीन दशक से भी ज्यादा समय तक अपना कब्जा जमा रखा था। मालूम हो कि सीएम हेमंत सोरेन राज्य के पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने बूढ़ा पहाड़ का दौरा किया.