झारखंड के इस जिले में होगी शिक्षकों की बंपर भर्ती , जल्द ही विज्ञापन होगा जारी
हजारीबाग जिले के अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. वैसे अभ्यर्थी जो शिक्षक बनना चाहते हैं अनके लिए खुशखबरी है. बता दें कि आगामी महिनों में जिले में 1681 शिक्षकों की बहाली की जाएगी. यह जानकारी हजारीबाग जिला शिक्षा अधीक्षक ने दी है. हजारीबाग जिला शिक्षा अधीक्षक संतोष गुप्ता ने कहा कि- हजारीबाग के 1463 स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति मार्च महीने से शुरू कर दी जाएगी.
जल्द विज्ञापन होगा जारी
बता दें कि यह बहाली शिक्षा विभाग हजारीबाग द्वारा जेएसएससी के माध्यम से की जाएगी. हजारीबाग जिला शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार को 1681 रिक्त पदों पर बहाली के लिए फाइल भेजी है. जिस पर राज्य सरकार ने अंतिम निर्णय लिया है . राज्य सरकार के फैसले के अनुसार मार्च के महीने में ही जेएसएससी के माध्यम से इन रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा .
दो चरणों में होगी बहाली
विभाग के अनुसार इन पदों पर दो चरणों में बहाली की जाएगी. फिलहाल पहले चरण में 1681 पदों पर शिक्षकों को बहाल किया जाएगा. उसके बाद दूसरे चरण में 1081 रिक्त पदों पर शिक्षक बहाल होंगे. पहले चरण की बहाली प्रक्रिया होने के बाद दूसरे चरण का कार्य प्रारंभ होगा .
इन विद्यालयों में होगी नियुक्ति
मालूम हो कि फिलहाल यह नियुक्ति प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के लिए की जाएगी. इसके साथ ही अपग्रेड उच्च विद्यालय, मॉडल विद्यालयों और अन्य सरकारी विद्यालयों में जरूरत के अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.