दिल्ली में आयोजित इस टूर्नामेंट को जीतकर झारखंड की बेटियों ने लहराया परचम…
झारखंड की बेटियां किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं हैं. यहां के महिला खिलाड़ी सभी खेलों में अपना परचम लहरा रही हैं. इसी कड़ी में गुमला की उर्सुलाईन कॉन्वेंट की छात्राओं ने दिल्ली में आयोजित ट्राइबल वूमेन हॉकी टूर्नामेंट जीतकर राज्य का मान बढ़ाया है. बता दें कि टीम को नगद 50 हजार रुपए और शील्ड मिला है।
छत्तीसगढ़ की टीम को पछाड़ दर्ज की जीत
दिल्ली के शिवाजी स्टेडियम में छठवां छोटानागपुर ट्राइबल वूमेन हॉकी का आयोजन किया गया था. इस टूर्नामेंट के फाइनल में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रही गुमला उर्सुलाइन कान्वेंट की टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य की टीम को 10 गोल से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.
5 राज्यों की टीम ने लिया था हिस्सा
टीम की कोच फूलमनि कुमारी व मैनेजर बी कोंगाड़ी ने दैनिक भास्कर को बताया कि- इस प्रतियोगिता में पांच राज्यों छत्तीसगढ़,वेस्ट बंगाल, बिहार , यूपी व झारखंड की टीम ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में उर्सुलाइन की टीम ने शुरू से ही बेहतर खेल का प्रदर्शन किया। फाइनल में जगह पक्की की। साथ ही एकतरफा मुकाबले में छत्तीसगढ़ की रायगढ़ टीम को शून्य के मुकाबले दस गोल से पराजित किया।
बता दें कि ,उर्सुलाइन कॉन्वेंट की टीम की इस उपलब्धि के बाद गुमला जिले में हर्ष का माहौल है। खिताब जीतकर लौटने के बाद टीम का उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में जोरदार स्वागत किया गया।