×

झारखंड में होली पर बरसेंगे बादल ! जानें आपके इलाके में कैसा होगा मौसम

aa

झारखंड में होली पर बरसेंगे बादल ! जानें आपके इलाके में कैसा होगा मौसम

झारखंड में फरवरी महिने से ही गर्मी बढ़ गई है. लोग धूप और गर्मी से काफी परेशान है. इस बीच लोगों के लिए गर्मी से थोड़ी राहत देने वाली खबर हैं. लेकिन शायद ये आपके होली के मजे को भी किरकिरा कर सकती है. दरअसल, रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक ने होली के अवसर पर राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों में होली के अवसर पर अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि प्री मानसून थंडर स्टॉर्म के कारण यह बारिश देखने को मिलेगी, थंडर स्टॉर्म अमूमन 15 जून तक रहती है. इसकी खासियत है कि यह रुक रुक कर थोड़े दिनों के लिए ही बरसती है, होली के 1 दिन पहले 1 दिन बाद इसका असर देखने को मिलेगा.

इन जिलों में होली पर होगी बारिश

आठ मार्च होली के दिन भी राज्य के कई हिस्सों में भी हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार नौ मार्च को राज्य के उत्तर-पूर्वी जिलों में से देवघर, धनबाद, दुमका, गिरीडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज, दक्षिणी हिस्सा पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला-खरसांवा में भी मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है।

आज भी इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के मुताबिक आज भी राज्य के छह जिले ऐसे हैं, जहां बारिश हो सकती है। ये जिले राज्य के पश्चिमी भाग में स्थित हैं। जिन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है, उनमें पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा जिला शामिल है। यहां मेघ गर्जन के साथ हल्के दर्जे की बारिश हो सकती है।

Previous post

झारखंड के नौ शहरों तक पहुंचा एयरटेल 5जी:रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग में भी उठाएं एयरटेल 5जी प्लस सेवा का लाभ, बेहतरीन कॉल कनेक्टिविटी का लें आनंद

Next post

झारखंड के मेधावी विद्यार्थी होंगे पुरस्कृत, टॉपर्स को सरकार देगी लैपटॉप, स्मार्ट फोन और धनराशि

You May Have Missed