×

झारखंड के इस शहर में अब दौड़ेंगी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें

bus

झारखंड के इस शहर में अब दौड़ेंगी सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें

बोकारो वासियों के लिए अच्छी खबर है. अब बोकारो में आवागमन आसान और सस्ता होगा .दरअसल, चास नगर निगम की पहल पर बोकारो में 60 सीएनजी बसें और 7 इलेक्ट्रिक बसों की सेवा शुरु करने की योजना बनाई जा रही है. आज बोकारो के सेक्टर 1 राम मंदिर के हंस एजेंसी में चास नगर निगम के नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बस सेवा परियोजना के विस्तार पूर्वक डीपीआर प्रस्तुत किया गया.

नगर वासियों के लिए आरामदायक आवागमन
बोकारो के नगर बस सेवा परियोजना का उद्देश्य नगर वासियों के लिए आरामदायक आवागमन और सुविधाजनक परिचालन प्रबंध कराना है. इसे दो मुख्य रुट में बांटा गया है. जिसमें शहरी रूट (अर्बन रूट) और क्षेत्रीय रूट (रीजनल रूट) के तहत बसों का परिचालन किया जाएगा.

इन रुटों पर चलेंगी बसें
बता दें कि अर्बन रूट वाली बसें के लिए शहर के रुट निर्धारित कर दिए गए हैं. जिसमें पहला रेलवे स्टेशन से चास, दूसरा रेलवे स्टेशन से पेटरवार, तीसरा उकरीद से चास वाया धर्मशाला मोड, चौथा खटाल से आईटीआई मोड़ वाया जोधाडीह मोड़, पाचवां सेक्टर 9 से तलगढ़िया मोड़, छठा चास से माराफारी चेक वाया पोस्ट और सातवा उकरीद राधागांव वाया सोनाबाद के लिए चलेंगी. वहीं रीजनल रूट की बसों के लिए 6 रुट निर्धारित किए गए हैं. जिसमें पहला चास से पेटरवार वाया बाघाडीह, दूसरा चास से धनबाद, चास से बारहमासीया वाया पिंडराजोड़ा, चौथा चास से चंदनक्यारी, पाचवां चास से फुसरो, छठा चास से निश्चितपुर और प्रभातपुर के लिए बसों का परिचालन होगा.

You May Have Missed