झारखंड के इस शहर में आयोजित होगा कोल मैराथन, जीतने वाले को मिलेगा लाखों का इनाम, जानें डिटेल्स
झारखंड की राजधानी रांची में आगामी 26 मार्च को कोल मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि यह मैराथन सीसीएल के व्दारा कराया जा रहा है. इस आयोजन में पुरुषों और महिलाओं के लिए दौड़ की 4 श्रेणियां तय की गई हैं. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को पंजीकरण कराना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित लिंक https://www.centralcoalfields.in/ccl_marathon/ की मदद लेनी होगी. इसके लिए शुल्क भी देने होंगे. मालूम हो कि जीतने वाले को 3 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी.
4 श्रेणियों में होगी दौड़
इस मैराथन में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को बता दें कि इसमें पूर्ण मैराथन, हाफ मैराथन, 10 किमी और 5 किमी की दौड़ शामिल हैं. पूर्ण मैराथन 42.195 कि.मी. का होगा जबकि हाफ मैराथन 21.098 किमी का. फुल मैराथन के लिए 1000 रु, हाफ मैराथन के लिए 750 रु, 10 किमी के लिए 300 रुपये और 05 किमी के लिए 100 रुपये देने होंगे.
इतनी होगी पुरस्कार राशि
न्यूज विंग के मुताबिक इस मैराथन के लिए ये होगी पुरस्कार की राशि-
फ़ुल मैराथन के लिए पहला पुरस्कार 3 लाख रुपये का, दूसरा 2 लाख, तीसरा 1लाख, चौथा 60 हज़ार, पांचवां 40 हज़ार, छठा 30 हज़ार और सातवां 20 हज़ार रुपये का होगा. हाफ़ मैराथन के लिए पहला दो लाख, दूसरा एक लाख, तीसरा 50 हज़ार, चौथा 40 हज़ार, पांचवां 30 हज़ार, छठा 20 हज़ार और सातवां 10 हज़ार रुपये का होगा. 10 किमी की दौड़ में पहला पुरस्कार 1 लाख, दूसरा 70 हज़ार, तीसरा 50 हज़ार, चौथा 25 हज़ार, पांचवां 20 हज़ार, छठा 10 हज़ार और सातवां 10 हज़ार रुपये का होगा.