बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने पहुंचे कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी
जामताड़ा से कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी आज बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने देवघर पहुंचे. बता दें कि कैश कांड मामले में इरफान अंसारी कुछ महिनों से ईडी से परेशान हैं. इरफान अंसारी कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी संग मंदिर पहुंचे. डा इरफान ने कहा कि- कि जब भी मन अशांत होता है तो वे बाबा के दरबार में जरूर आते हैं.
डॉ इरफान की बाबा बैद्यनाथ पर है आस्था
विधायक इरफान अंसारी ने मीडिया को बताया कि- बाबा बैद्यनाथ पर उनकी आस्था है, देवघर ही उनका घर है। वे चुनाव में नामांकन करने जाने से पहले और चुनाव जीतने के बाद मंदिर आकर शीश नवाते हैं।
बाबा बैद्यनाथ सभी आरोपों से मुक्त कर देंगे :डॉ इरफान
डॉ इरफान ने ईडी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि- बाबा बैद्यनाथ सभी आरोपों से मुक्त कर देंगे। उनसे कामना कर रहा हूं कि वे सभी पर लगे सारे आरोप को निराधार कर दें, क्योंकि जो आरोप लगे हैं उन सभी का जवाब ईडी को दे दिया है। तीन विधायक पर जो 47-48 लाख रुपया का आरोप लगाया गया है, उस सबका हिसाब तीनों विधायकों ने ईडी को दे दिया है। उनके पास पेट्रोल पंप का पैसा था। इसी तरह दूसरे विधायकों में एक के पास लोन और दूसरे के पास बैंक एकाउंट का पैसा था।
बता दें कि डॉ इरफान अंसारी मंदिर परिसर के अंदर पूजा करने के लिए नहीं गए, उन्होंने कहा कि पिछली बार जब उन्होंने यहां आकर पूजा किया था तो इसे राजनीतिक रंग दे दिया गया था.