झारखंड में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 115 नए मरीज
झारखंड में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. नए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बता दें पिछले 24 घंटे में झारखंड में कोरोना के 115 नये मरीज मिले हैं. जिसमें पूर्वी सिंहभूम में सबसे ज्यादा 76 संक्रमित मरीज पाये गये हैं. राज्य भर में एक्टिव केस बढ़कर 366 पर पहुंच गया है.
सभी जिलों में मरीजों की संख्या
बोकारो में 9, चतरा में 1, देवघर में 32, धनबाद में 13, पूर्वी सिंहभूम में 129, गढ़वा में 2, गिरिडीह में 8, गोड्डा में 7, गुमला में 6, हजारीबाग में 10, खूंटी में 3, कोडरमा में 1, लातेहार में 18, लोहरदगा में 33, पाकुड़ में 2, पलामू में 8, रामगढ़ में 5, रांची में 66, सरायकेला में 2 और पश्चिमी सिंहभूम में 11 सक्रिय मरीज हैं.
हालांकि राहत की खबर यह भी है कि एक दिन में राज्य में 44 मरीज स्वस्थ हुए हैं. अपनी ओर से सतर्कता बरतें और सावधान रहें.