चतरा में कोरोना की एंट्री, मुबंई से लौटे युवक में पाया गया कोरोना का संक्रमण

झारखंड के चतरा जिला में भी कोरोना ने दस्तक दी है। मुबंई से लौटा एक प्रवासी मजदूर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। चतरा डीसी जितेंद्र कुमार सिंह और सिविल सर्जन डॉ अरुण कुमार पासवान ने जिले में पहला कोरोना मरीज मिलने की आधिकारिक पुष्टि की है। कोरोना मरीज मिलने के बाद ग्रीन जोन में रहने वाला जिला चतरा अब ओरेंज जोन में शामिल हो गया है।
बताया जा रहा है कि जिस 22 वर्षीय युवक में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। वह जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड के मंझौली खुर्द गांव का रहने वाला है। युवक 13 मई को मुबंई से चतरा आया था। वह मुबंई के एक निजी हॉस्पिटल में काम करता था। मुबंई से लौटने के बाद उसे बीरेखाप स्थित मंझौली खुर्द स्कूल में क्वारंटाइन किया गया
था।
युवक को भेजा जा रहा है हजारीबाग कोविड अस्पताल
युवक की रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ. एके पासवान क्वारंटाइन सेंटर पहुंच कर संक्रमित युवक को हजारीबाग कोविड अस्पताल भेजने की तैयारी कर रहे है। उधर प्रशासन ने कोरोना संक्रमिक युवक के गांव को सील कर दिया है।
डीसी की अपील
चतरा डीसी ने कहा “चतरा जिले से आज पहला कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया, मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री है। संक्रमण की सूचना पर उसके गांव समेत आस-पास के क्षेत्र को सील कर जारी दिशा निर्देश के अनुरूप अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। आमजनों से अपील है कि वह न घबराए, मामले को लेकर प्रशासन सक्रियता से कार्यरत है।”
राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या
राज्य में बुधवार को कोरोना के 42 नए मरीज मिले थे। इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 290 पर पहुंच गई है। प्रदेश के 24 में 21 जिलों तक कोरोना का प्रसार हो गया है।
जिलावार संक्रमितों की संख्या
रांची-105, गढ़वा-47,
बोकारो-10,
पलामू-15,
हजारीबाग-33,
धनबाद-7,
गिरिडीह-16,
सिमडेगा- 03,
देवघर-05,
जामताड़ा-02,
दुमका-02,
कोडरमा-13,
गोड्डा- 01,
पूर्वी सिंहभूम- 15,
पश्चिमी सिंहभूम- 01,
लातेहार- 04,
रामगढ़- 03,
गुमला- 03,
लोहरदगा- 02,
सरायकेला- 02
और चतरा- 01
जिलावार स्वस्थ्य हुए मरीज
रांची में 90, बोकारो में 09,
पलामू में 08,
धनबाद में 2,
हजारीबाग में 3,
देवघर में 4,
गिरिडीह में 2,
जामताड़ा में 2,
सिमडेगा में 2,
गढ़वा में 2,
दुमका में 2,
गोड्डा में एक मरीज स्वस्थ हो चुके
हैं।