झारखंड के इन 6 जिलों में 2 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन का रिहर्सल, 150 लोगों को दिया जाएगा डोज

झारखंड में 2 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन की रिहर्सल होगी। शुरूआत में इसकी रिहर्सल 6 जिलों में होगी। राज्य के स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी जानकारी दी है। रिहर्सल के दौरान कुल 150 लोगों को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने दैनिक भाष्कर से बात करते हुए बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश के बाद रिहर्सल का निर्णय लिया गया है। केंद्र सरकार की तरफ से एक जिले में ड्राई रन शुरू करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन, राज्य सरकार ने 6 जिलों को इसके लिए चिन्हित किया है।
इसमें रांची के अलावा पाकुड़, पलामू, चतरा, सिमडेगा और पूर्वी सिंहभूम शामिल है। सभी जिलों में 25-25 लोगों पर वैक्सीनेशन का ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ड्राई रन के दौरान ही इस बात की जानकारी मिल जाएगी कि राजधानी से दूर के जिलों में वैक्सीनेशन में क्या परेशानियां हो सकती है। इसके बाद समय रहते उसके सही कर लिया जाएगा, ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।
दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने सभी राज्यों को निर्देश दिया था कि 2 जनवरी को सभी राज्य ड्राई रन चलाएं। इससे पहले 28 और 29 दिसंबर को देश के 4 राज्यों में ड्राई रन का आयोजन किया गया था।
बता दें कि पहले चरण में राज्य के लगभग 1.22 लाख हेल्थकेयर वर्कर्स को टीका लगाया जाना है। इसके लिए 6224 वेक्सीनेटर को प्रशिक्षण दिया गया है।। उधर वैक्सिनेशन की तैयारियों के बीच राज्य में 17.08 लाख सीरिंज की पहली खेप आ चुकी है।