CRPF 190 बटालियन ने किया सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन
चतरा : जिले के अति उग्रवाद प्रभावित कानाचट्टी प्रखण्ड के राजपुर थाना के गडिया, धैवया, पथेल, बनीया बंध एंव सिकिद गांव में सीआरपीएफ 190 बटालियन के द्वारा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत चिकित्सा शिविर आयोजन करके ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान सीआरपीएफ के कमांडेंट मनोज कुमार के निर्देशानुसार कम्पनी कमांडर सुजीत कुमार के नेतृत्व में चिकित्सा प्रभारी डा० महेश कुमार दास के द्वारा गडिया, धैवया, पथेल, बनीया बंध एंव सिकिद के ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कराते हुए जरूरतमंदो के बीच महत्व पुर्ण मुफ्त दावईया वितरण की गई। शिविर मे लगभग 450 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई।
वहीं आर्थिक रूप से लाचार लोगों के बीच साड़ी, तिरपाल, पानी टंकी, सोलर लाईट, कढाही, स्कूली बच्चों को स्कूली बैग, पैन, पेंसिल एंव खेल से रूची रखने वाले खिलाडियो के बीच खेल-कुद का सामग्री फुटबॉल, वॉलिबॉल नेट वितरण किया गया।
शिविर लगने वाले ये गांव कभी अफीम, पोस्ता की खेती नाम से बदनाम थी। लेकिन जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व सीआरपीएफ के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाकर अफीम की खेती के लिए लगे बदनुमे दाग को खत्म किया जा रहा है।