झारखंड में शीतलहरी के कारण सरकार ने फिर से बढ़ाई स्कूलों की छुट्टी, आदेश जारी
झारखंड में ठंड के कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी है. कक्षा 1 से 5वी. तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. यह आदेश आज शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी किया है । यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
16 जनवरी से खुलेंगे स्कूल
सरकार के आदेश के मुताबिक, राज्य में शीतलहरी का प्रकोप जारी है इसलिए सभी स्कूलों के कक्षा पहली से पांचवी तक के स्कूलों को 15 जनवरी तक बंद कर दिया गयो है. बता दें, इससे पहले 3 जनवरी को शिक्षा मंत्री के आदेश से 8 जनवरी तक के लिए स्कूलों को बंद किया गया था,9 जनवरी यानी कल से स्कूल खुलने वाले थे. राज्य में ठंड के कहर को देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है.
शिक्षकों को जाना होगा स्कूल
सरकार के आदेश के मुताबिक शिक्षकों को स्कूल जाना अनिवार्य होगा. उनकी कोई छुट्टी नहीं होगी. आदेश के अनुसार सरकारी स्कूलों में मीड-डे-मिल छुट्टियों में भी मिलता रहेगा.