इरफान अंसारी समेत तीनों विधायकों को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया
पिछले साल 2022 में प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने झारखंड के कई नेता और विधायकों पर शिकंजा कसा. ईडी ने कांग्रेस के तीन निलंबित विधायकों, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल को भी अपने घेरे में लिया था. तीनों विधायकों पर ईडी ने कैश कांड मामले को लेकर अब समन जारी किया है. ईडी ने तीनों विधायक को समन भेजकर पूछताछ के लिए तलब किया है.
13,16,17 जनवरी को होगी पूछताछ
ईडी ने समन भेजकर इरफान अंसारी को 13 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. 16 जनवरी को राजेश कच्छप को और नमन विक्सल से 17 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है. तीनों से पूछताछ रांची के ईडी दफ्तर में की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
बीते 30 जुलाई 2022 को इन तीनों विधायकों को हावड़ा में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इनके गाड़ी से 48 लाख रुपये कैश बरामद किए थे. तीनों विधायकों की गिरफ्तारी के अगले दिन यानी 31 जुलाई को बेरमो विधायक अनूप सिंह ने रांची के अरगोड़ा थाने में इनके खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कराई थी. इसी एफआईआर के आधार पर ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल पर लगभग दो महिने पहले जांच शुरू की है.
सरकार गिराने के लिए इन विधायकों ने रची थी साज़िश :अनूप सिंह
विधायक अनूप सिंह ने एफआईआर में आरोप लगाया था कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार गिराने के लिए भाजपा नेताओं के साथ मिलकर तीनों विधायकों ने साजिश रची थी. ईडी ने शिकायतकर्ता कांग्रेस विधायक अनूप सिंह से बीते 24 दिसंबर 2022 को करीब नौ घंटे तक पूछताछ की थी.
फिलहाल तीनों कांग्रेस से निलंबित आरोपी विधायक जमानत पर हैं. अब ईडी पूरे मामले पर उनसे पूछताछ करेगी. देखना ये होगा कि अब ये विधायक ईडी के बुलावे पर पहुंचते हैं या नहीं.