नेता जी को साथ लेकर पैरवी कराने आया था शिक्षक, निदेशक ने कर दिया निलंबित, जानिए क्यों

चतरा के एक शिक्षक को बिना छुट्टी लिए अधिकारी के पास एक नेता के साथ जाना मंहगा पड़ गया। प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने शिक्षक प्रदीप कुमार को इस मामले में निलंबित कर दिया है। वह जिले के सिमरिया प्रखंड में मौजूद टून्दाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक के रूप में कार्यरत थे।
दरअसल गुरूवार को प्रदीप कुमार एक स्थानीय नेता के साथ अपनी पैरवी के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह से मिलने पहुंचे थे। परिचय के दौरान जब मालूम चला की प्रदीप शिक्षक हैं तो निदेशक भुवनेश प्रताप ने पूछा की क्या आप छुट्टी ले कर आये हैं। इस पर शिक्षक ने कोई जवाब नहीं दिया और नेता जी की तरफ देखना लगें।
वहीं प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने इस मामले पर तुरंत ही चतरा के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) से इससे सम्बंधित जानकारी मांग ली। डीएसई ने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद निदेशक को बताया कि शिक्षक प्रदीप कुमार बिना छुट्टी लिए ही निदेशालय आये हैं। इसके बाद निदेशक ने उनके निलंबन करने की अनुशंसा कर दी।
इसके साथ ही निदेशक भुवनेश प्रताप ने शिक्षक प्रदीप से “ट्विंकल-ट्विंकल लिटिल स्टार” सुनाने को कहा तो प्रदीप यह पोइम भी नहीं सुना पाए और सफाई देते हुए कहा की वह गणित के शिक्षक हैं। इस पर निदेशक ने उन्हें 19 का पहाड़ा सुनाने के लिए कह दिया। प्रदीप 29 का पहाड़ा भी नहीं सुना पाए। इसके बाद निदेशक ने उन्हें जाना के लिए कह दिया।
इधर शुक्रवार को जिला शिक्षा अधीक्षक ने टून्दाग उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्देश जारी दिया।