शिक्षा मंत्री ने पारा शिक्षकों को दिया आश्वासन,कहा- होली से पहले होगा मानदेय जारी
झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है. शिक्षा मंक्षी जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों के लिए बड़ा ऐलान किया है. मंत्री ने पारा शिक्षकों को होली से पहले मानदेय जारी करने का आश्वासन दिया है. बाता दें कि झारखंड में पारा शिक्षकों के मानदेय बढ़ोत्तरी के लिए होने वाले आकलन परीक्षा की समय सीमा फिर से बढ़ सकती है. शुक्रवार को झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मंत्री जगरनाथ महतो ने पारा शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि शिक्षा सचिव एवं परियोजना निदेशक से बात कर जैक का पोर्टल खुलवाएंगे.
होली से पहले मानदेय जारी करने का दिया आश्वासन
शिक्षा मंक्षी ने कहा शिक्षकों को आश्वासन दिया कि इस मामले को लेकर वे परियोजना निदेशक किरण पासी से बात करेंगे. मंत्री ने होली से पहले सभी पारा शिक्षकों को मानदेय जारी होने का भरोसा दिलाया. उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई भी जिला शिक्षा पदाधिकारी या जिला शिक्षा अधीक्षक मनमानी करेगा तो उसे जेल जाना होगा.
चार हजार पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं हो पाया
शिक्षा मंत्री को संघ के नेता विनोद तिवारी एवं विनोद बिहारी महतो ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी लगभग चार हजार पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों का सत्यापन नहीं हो सका है। आवेदन पोर्टल बंद होने से वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
बता दें कि मंत्री ने बताया कि पारा शिक्षकों की टेट विसंगति का निराकरण हो गया है। शीघ्र ही इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईपीएफ कटौती, सेवानिवृत्ति या आकस्मिक निधन पर पांच लाख रुपये सहायता राशि पर भी शीघ्र निर्णय लिया जाएगा।