×

फर्जी अधिकारी बन गांव वालों से की लाखों की ठगी

फर्जी अधिकारी बन गांव वालों से की लाखों की ठगी

झारखंड में आए दिन ठगी के अनेकों मामले सामने आते हैं. राज्य में साइबर ठग तो एक्टिव थे ही अब इसके साथ लोग फर्जी अधिकारी बनकर व वालों को सामने से भी ठगने लगे हैं. ऐसा ही एक केस गोड्डा के महागामा से सामने आया है. एक व्यक्ति ने नकली जिला आपूर्ति पदाधिकारी बनकर ग्रामीणों से लाखों रुपए की ठगी कर ली. इसके खिलाफ गांव वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

क्या है मामला

रिपोर्ट्स के अनुसार शिकायत करने पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि- सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर हसन करहरिया निवासी मो शाहनबाज ने हमलोगों से ठगी की है. शाहनबाज ने डीएसओ बन कर काम करवा देने की बात कहकर करीब ढाई दर्जन से अधिक ग्रामीणों से पैसे की वसूली की है.

इन योजनाओं के नाम पर 3 लाख रु ठगे

गांव वालों के अनुसार शाहनबाज ने शेड बनवा देने, इंदिरा आवास दिलवाने व शौचालय की राशि दिलवाने सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के नाम पर ठगी की गई है.तैतीस ग्रामीणों से 6 हजार रुपया प्रति ग्रामीण से वसूली की गई है. जो लगभग ढाई से तीन लाख रूपया है.

बता दें कि जटामा गांव के मो जुबेर ने इस मामले की शिकायत पुलिस को की थी.  शिकायत मिलने के बाद  पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

You May Have Missed