झारखंड में 4 दिनों से प्रेमी के घर के बाहर बैठी है प्रेमिका, जानें क्या है पूरा मामला

झारखंड में आज कल प्यार और धोखे की अनोखी कहानी देखने को मिल रही है. धोखा मिलने पर लड़कियां अनशन पर बैठ जा रही है. यह मामला गढ़वा जिले के भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत भंवरिया टोला का है. प्यार में धोखा मिलने के बाद एक लड़की अपने प्रेमी के घर के बाहर पिछले 4 दिनों से बैठी है. इस कड़ाके की ठंड में प्रेमिका इंसाफ के लिए अन्न-जल त्याग कर बैठी है.
क्या है पूरा मामला
लड़के के घर के बाहर बैठी प्रेमिका का नाम नेहा है. नेहा बोकारो जिला की रहने वाली हैं. नेहा अपनी आपबीती सुनाते हुए बताती है कि आनंद (प्रेमी) से उसकी मुलाकात 8 साल पहले हुई थी, समय के साथ दोनों में प्यार हुआ फिर 30 अगस्त 2021 को आनंद उसे भगाकर बिहार के सासाराम ले गया. वहीं हिंदू रीति रिवाज से उहोंने शादी की. अगले 3 महीने तक दोनों आनंद की एक बुआ के घर में रहे. उसके बाद आनंद उसे बोकारो उसके मायके पहुंचा कर चला गया. उसके जाने के बाद नेहा का आनंद से संपर्क नहीं हो पा रहा था तो उसने भवनाथपुर पुलिस की मदद ली,पुलिस के समझाने पर आनंद ने नेहा को पत्नी के रूप में स्वीकार किया और अपने साथ नोएडा ले गया. लेकिन 4 महीने पहले फिर से उसे मायके पहुंचा कर भाग गया.
लड़का गांव से फरार
आनंद के घर वालों का कहना है कि उन्होंने उससे रिश्ता तोड़ दिया है. और अब वह उनके साथ नहीं रहता है. लेकिन नेहा का मानना है कि आनंद घर पर ही हैं, इसलिए वह ससुराल के बाहर धरना दे रही है. लड़के के पिता कामेश्वर यादव लड़की को अपनाने से इंकार कर रहे है. उनका कहना है कि- इस शादी के लिए मुझसे कोई अनुमति नहीं ली गई, अगर इन लोगों ने शादी की है तो जहां रहना चाहते हैं रहें ,लेकिन मैं इन्हें अपने घर में जगह नहीं दूंगा।
बताते चलें कि कुछ दिनों पहले धनबाद से भी इस तरह का ही मामला सामने आया था. प्रेमिका के 72 घंटों के अनशन के बाद उसके इंतजार का फल उसे मिला और प्रेमी ने उससे विवाह कर लिया.