×

सरकार अपने खिलाफ आंदोलन करने वालों के साथ देशद्रोहियों जैसा व्यवहार करती है – दीपक प्रकाश

dp

सरकार अपने खिलाफ आंदोलन करने वालों के साथ देशद्रोहियों जैसा व्यवहार करती है – दीपक प्रकाश

झारखंड में भाजपा हेमंत सोरेन की सरकार पर लगातार निशाना साध रही है. इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने कहा- हेमंत सोरेन की सरकार अपने खिलाफ आंदोलन करने वालों के साथ आतंकवादियों व देशद्रोहियों जैसा व्यवहार करती है। अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने के लिए यह सरकार अत्याचारी बन गई है।

22 अप्रैल को धुर्वा थाना में हाजिर होंगे दीपक प्रकाश

बता दें बीते 11 अप्रैल को प्रदेश भाजपा द्वारा आयोजित सचिवालय घेराव कार्यक्रम को लेकर प्रदेश अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ताओं को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है। इसे लेकर दीपक प्रकाश ने कहा कि- उनके साथ भाजपा विधायक सीपी सिंह, नवीन जायसवाल, समरी लाल व सह मीडिया प्रभारी अशोक बड़ाईक 22 अप्रैल को धुर्वा थाना में पूछताछ के लिए हाजिर होंगे। सारे सवालों का संवैधानिक रूप से जवाब भी देंगे।

प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं ने कोई पद और शासन का दुरुपयोग करते हुए अपने नाम खान खनिज का आवंटन नहीं कराया। किसी आदिवासी की जमीन नही हड़पी। कोई पत्थर, बालू की लूट नहीं की, शराब के घोटाले नहीं किए, दलितों की जमीन नही लुटवाई, महिलाओं, किसानों, युवाओं, पिछड़ों को प्रताड़ित नहीं किया है फिर डर कैसा? दीपक प्रकाश ने कहा कि भाजपा ने तो घोषणा करके डंके की चोट पर लूट ,भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण के खिलाफ आवाज बुलंद की।

You May Have Missed