×

झारखंड में गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड ,मार्च के तीसरे हफ्ते से शुरु हो जाएगी हीट वेव !

heat

झारखंड में गर्मी तोड़ेगी रिकॉर्ड ,मार्च के तीसरे हफ्ते से शुरु हो जाएगी हीट वेव !

झारखंड में गर्मी ने दस्तक दे दी है. लेकिन इस बार गर्मी शुरु में ही अपना कहर बरपा रही है. लोग परेशान हैं कि फरवरी में इतनी गर्मी है तो आने वाले दिनों में क्या होगा.इसी बीच मौसम विभाग ने भी संभावना जताई हा कि आगामी कुछ दिनों में ही राज्य में लू और हीट वेव शुरु हो जाएंगे.

पहली बार 2 महीने तक बारिश नहीं हुई

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक- साल 2016 के बाद से ऐसा पहली बार है जब लगातार 63 दिनों तक बारिश नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश नहीं हुई। इस वर्ष उत्तर भारत में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई जिसकी वजह से फरवरी में भी ठंड का अहसास नहीं हुआ। गर्मी ने भी जल्द ही दस्तक दे दी है.

बता दें कि देश भर में फरवरी महिने में अधिकतम तापमान ने 123 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि रांची में गर्मियों में अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। वहीं, पलामू, कोल्हान तथा संताल परगना प्रमंडलों मेंअधिकतम तापमान के सीमा 40 के पार भी पहुंच सकता है.

You May Have Missed